What’s Up Meaning In Hindi । What’s up का मीनिंग क्या है

What’s Up In Hindi – Hello Friends क्या आप जानते हो What’s Up का मतलब क्या होता है। हैम रोज़ कही ना कही पर What’s Up शब्द को सुनते रहते है । जेसे जब हम हमारे किसी दोस्त से बहुत दिन बाद मिलते हैं तब हम केहते हैं What’s Up
ऐसे में हैम सोचते है के ये What’s Up क्या होता है। अगर आपको इसका मतलब पता नही है तो आजके इस आर्टिकल में पता चलेगा क्योंकी आजके इस Article में हैम जानेंगे What’s Up का अर्थ हिंदी में क्या होता है।

What’s Up Meaning In Hindi

What’s Up – और क्या चल रहा है, कैसा है, क्या हो रहा है, क्या हाल हैं 
दोस्तो What’s Up का मतलब है, जब सामने वाला आपको कहता है What’s Up इसका मतलब है वह आपको पूछ रहा है के कैसा है ? और क्या चल रहा है जिंदगी मैं। यानी वह आपको आपका हाल पूछ रहा हैं।
Jab Apko Koi What’s Up Keh Ta Hai To Eska Sidha Sa Matlab Hai Ke Woh Apko Puch Raha Hai Ap Kaise Ho, Apke Jindegi Mai Kya Chal Raha Hai
What’s Up से जुड़े अन्य Google Searches

Can’t Talk Now. What’s Up Meaning In Hindi

Can’t Talk Now. What’s Up का मतलब हैं कि अब बात नहीं कर सकते आप मुझे Whatsapp करो मतलब Whatsapp पे Message करो। 

What’s Up Guys Meaning In Hindi

What’s Up Guys का मीनिंग हैं क्या हो रहा है दोस्त। What’s Up Guy’s का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आप आपके Friends के Group, मतलब आपके कई सारे Friends एक जगह पर है और आप सबको पूछना चाहते हैं कि सब कैसे है, क्या चल रहा है, क्या हाल है आदि। 

Now What’s Up Meaning In Hindi

Now What’s Up का मतलब हैं अब क्या चल रहा है

What’s Up Dude Meaning In Hindi

What’s Up Dude का मतलब क्या है क्या हाल है दोस्त, दोस्त क्या चल रहा है आदि।

What’s Up Ka Reply Kya Hoga

दोस्तों जब आपको कोई What’s Up पूछता है तब आप उसको कुछ इस तरह की Reply कर सकते हैं
  • I Am Fine (मैं ठीक हुँ) 
  • Nothing Much (कुछ खास नहीं) 
  • Nothing Much, You Tell Me (कुछ खास नहीं, तुम बताओ)
  • Nothing Much, Just Reading A Book. You Tell Me? (ज्यादा कुछ नहीं, बस एक किताब पढ़ रहा हूँ। तुम बताओ?) 
  • I Am Just Watching A Comedy Movie. (मैं सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म देख रहा हूं।)
What’s Up का Reply मैं आप जो कर रहे हैं वो भी बता सकते हो. 

What’s Up Example In Sentence

1. Hi Friends, What’s Up?
कैसे हो दोस्तों क्या चल रहा है?
2. Hello दोस्त बड़े दिन बाद मिले और What’s Up? 
Hello Dost Bade Din Baad Mile Aur Kya Chal Raha Hai, Kaise Ho? 
3. What’s Up, What Happens Here Why Everyone Crying, Please Tell Me (क्या चल रहा है, यहाँ क्या होता है सब क्यों रो रहे हैं, कृपया मुझे बताएं)
4. What’s Up With You, You Look Nervous, Can I Help You Something? (तुम्हारे साथ क्या हो रहा है, तुम घबराए हुए लग रहे हो, क्या मैं तुम्हारी कुछ मदद कर सकता हूँ?)
5. Hey What’s Up What About Your New Car? (अरे आपकी नई कार के बारे में क्या चल रहा है?) 
दोस्तों हैम उम्मीद करते है What’s Up Meaning In Hindi के उपर येह Article आपको पसंद आया होगा और आपको What’s Up के बारेमे सब पता चल गया होगा, अगर आपका इस Article से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप Please हमे Comments करे। धन्यबाद

One thought on “What’s Up Meaning In Hindi । What’s up का मीनिंग क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x