Processor Meaning In Hindi | Processor क्या है

Processor In Hindi – हेलो Friends, दोस्तो आपने Processor के बारेमे जरूर सुना होगा पर क्या आपको पता है Processor क्या होता है, Processor का मीनिंग क्या है। दोस्तो अगर आप कोई Mobile या Computer खरीद ते हो तो आप जरूर उसका Processor Check करते होंगे । आज हम जानेंगे Processor क्या होता है और कितने प्रकार का होता है

Processor Meaning In Hindi

Processor – संसाधक,प्रोसेसर

Processor क्या है

Processor एक Chip होता है जो सभी तरहके Electronic Gadgets जैसे Computers, Mobiles में होता है । यह Software और Hardware के गति बिधि को समझता है जिसके कारण आपके Computer आपके दिए गए Command को Follow करके कोई काम करता है।

इसको हैम एक Example से समझते है । जैसे दो लोग है एक को हिंदी भासा आता है और दूसरे को Chinese भासा अति है उन दोनों को एक दूसरे की भासा समझमे नेही आता। ऐसे में उन दोनों तभी बात कर पाएंगे अगर कोई तीसरे आदमी को उन दोनों का भासा अति हो। वही तीसरा आदमी है आपका Processor। 

मतलब आपके Software और Hardware के बीचमे Processor संसाधक करता है । Processor को CPU (Central processing unit) कहा जाता है । Processor को Computers का दिमाग माना जाता है। Processor इसके अलावा भी बहत काम करता है। अगर आपका Processor अच्छा Company का होगा तो आपका Mobile कभी Lag नेही करेगा।

Processor में Core, Processor के ख्यमता को दिखाता है।core बहत प्रकार के होते है जैसे कि Dual Core Processor,quad Core Processor,hexa Core Processor,octo Core Processor,deca Core Processor । Dual Core मतलब 2 Core,quad 4,hexa 6 ,octo 8,deca मतलब 10 Core । आपका Processor में जितना ज्यादा Core होगा वो एक बक्त में ज्यादा काम और बहत जल्दी कर पायेगा।और आपका System Lag नेही करेगा।

Processor kya hota hai

आपके Mobile में जितना ज्यादा Core वाला CPU होगा आपका Phone Speed चलेगा ,आपका सारे Apps जल्दी खुलेगा, आप बहत Heavy Game खेल पाओगे। ऐसे ही बहत से फायदा आपको होगा।

Processor Companies

वेसे Processor बहत सारे Companys बनाते है में आपको कुछ Company के List नीचे दे रहा हूँ

Amd

Intel

Arm Holdings (Sells Designs Only)

Broadcom Inc.

Fujitsu

Hitachi

Hygon

Ibm (Now Only Designs Two Architectures)

Imagination Technologies (Previously Mips Technologies)

Ingenic Semiconductor

Marvell

Mcst

Mediatek

Nvidia

Oracle (Previously Sun Microsystems)

Qualcomm

Rockchip

Samsung

Texas Instruments

Friends हैम उम्मीद करते है Processor क्या है और Processor मीनिंग इन हिंदी के ऊपर येह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे के Cpu Meaning Hindi में क्या है ,अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप प्लीज हमे Comments करे। Thank You

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *