Loan Meaning – हैलो Friends क्या आप जानते हो Loans और Mortgage Loan क्या होता है। हैम रोज Loan शब्द को सुनते रहते है। आजके इस आर्टिकल में हम Loan और Mortgage Loan क्या है के बारेमे जानेंगे ।
Contents
show
Loan Meaning In Hindi
Loan – कर्ज, ऋण, उधार, ऋण पर देना, उधार लेना, रृण देना, उधार देना, उधार लिया हुआ धन
अपने खुद के या फिर कंपनी के जरूरत को पूरा करने केलिए, कुछ खरीदने केलिए, अपने Business को बढ़ाने केलिए, या किसी अन्य काम केलिए किसी संस्था या किसी बैंक से लिया गया पैसा को हैम Loan या कर्जा कहते हैं। इसमें हमे पूरा पैसा Interest के साथ उस बैंक या संस्था को देना होता हैं।
Mortgage Loan Meaning In Hindi
जब आप आपकी कोई चीज़ गिरबी रखके किसीसे चाहे वो कोई बैंक हो या फिर आपकी किसी दोस्त या कोई संस्था से उधार मतलब Loan लेते हो उसको Mortgage Loan कहा जाता हैं।
जैसे अगर आपको कोई Business करना है और आपको 10 लाख रुपया चाहिए और आपके पास एक खुदका घर है, आप बैंक के पास जाते हो और उनको कहते हो कि आपको 10 लाख चाहिए तो बैंक आपको पूछेगा की आपको Loan किसके आधार से हैम दे और फिर आप कहते हो कि मेरे पास घर है जिसकी कीमत 15 लाख हैं।
बैंक आपसे आपके घर के Original Documents ले लेता है और आपसे एक Agreement करता है कि अगर आप एक Fix Date से पेहेले बैंक का पूरा पैसा Interest के साथ नेही चुकाओगे तो बैंक आपका घर बेच देगा। वो सब आपके साथ Agreement करके ही आपको पैसा देता है।
तो किसी चीज़ को गिरबी रख कर अगर आप किसीसे उधार लेते हो तो उसीको ही Mortgage Loan कहा जाता हैं।
Personal Loan Meaning In Hindi
आपके Personal काम केलिए Loan लेना को ही Personal Loan कहा जाता हैं। जैसे किसीके इलाज करना हो, कुछ खरीदना हो, अपने बच्चे की फीस भरना हो। Personal Loan की ब्याच दर बहत ज्यादा होता हैं।
Gold Loan Meaning In Hindi
अगर आप आपके Gold को बैंक मैं जमा करके बैंक से Loan लेते हो उसीको Gold Loan कहते हैं। बैंक आपके गोल्ड के कीमत की लगभग 80% तक Loan देता हैं। इस तरीके का Loan का ब्याच दर पर्सनल लोन के ब्याच दर से कम होता हैं।
Home Loan Meaning In Hindi
आप आपके घर बनाने केलिए आपको Loan दे सकता है ये आपके पूरे घर बनाने का लगभग 70% तक Loan दे सकता हैं। और फिर बैंक आपसे उसका पैसा Intrest के साथ आपसे लेता है जब तक आप बैंक का पैसा नेही देते हो उस घर बैंक के नाम पे ही रहेगा।
Education Loan Meaning In Hindi
जब आप आपके बच्चे का किसी University या College मैं Admission करने केलिए Loan लेते हो वही होता हैं Education Loan बैंक सिर्फ उन्हींको Loan देता है जो बच्चे Loan चुका सकते हैं। इसीलिए बैंक उस बच्चे के परिबार का Income को देख कर देता हैं।
Loan Example In Sentences
1. The Sbi Bank Finally Granted A 1 Lakh Loan To Me.
आखिरकार Sbi बैंक ने मुझे 1 लाख का लोन दे दिया।
2. I Had To Take Out A Loan To Buy My House.
मुझे अपना घर खरीदने के लिए कर्ज लेना पड़ा।
3. Muna Asked Rasmi For A Loan.
मुना ने रश्मि से कर्ज मांगा।
4. Rakesh Took Out A Loan In Order To Buy A Car.
राकेश ने कार खरीदने के लिए कर्ज लिया।
5. It Was Hard For Muna To Ask Mamuni For A Loan.
मुना के लिए मामुनी से कर्ज मांगना मुश्किल था।
दोस्तों हम उम्मीद करते है Loan Meaning In Hindi के उपर येह Article आपको पसंद आया होगा और आपको Loan Meaning के बारेमे पता चल गया होगा, अगर आपका इस Article से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप हमे Comments करे। Thank You