Karma Meaning In Hindi – कर्मा का मतलब क्या है
Karma Meaning – Hi Friends क्या आपको पता है कर्मा का मतलब क्या होता है। हैम रोज Karma या कर्म फल के बारेमे सुनते रहते है। ऐसे में हैम सोचते है के ये Karma क्या होता है। अगर आपको इसका मतलब पता नही है तो आजके इस आर्टिकल में पता चलेगा क्योंकी आजके इस Article में हैम जानेंगे Karma का Meaning हिंदी में क्या होता है।
Karma Meaning In Hindi
Karma – नियति, भाग्य, कर्म
Karma का अर्थ है नियति,भाग्य है, जो आप आपके कर्म और ब्याबहार से अर्जित करते हैं। हिन्दू शास्त्रो के अनुसार किसी व्यक्ति के साथ आज जो हो रहा है वह उसी के किसी पिछले कर्म के का परिणाम है उसी को Karma कहा जाता हैं। अर्थ जो जैसा करेगा उसको वैसा ही मिलेगा।
मतलब अगर आप किसी को हानि पहंचाओ गे तो भबिस्य मैं आपके साथ ठीक वही होगा जो आप उसके साथ कर रहेहो।इसको कर्मा कहते हैं।
Karma Example In Sentences
1. Munna Determined To Change His Karma That He Decided To Quit Smoking.
मुन्ना ने अपने नियति को बदलने का फैसला किया कि उसने धूम्रपान छोड़ने का फैसला किया।
2. Rakesh Believes That It’s Just His Karma For All His Romantic Relationships To End.
राकेश का मानना है कि उसके सभी रोमांटिक रिश्तों को खत्म करना सिर्फ उसका कर्म है।
3. I Know That This Was My Mistake, Bad Karma.
मुझे पता है कि यह मेरी गलती थी, बुरा कर्म।
4. I Don’t Believe In Karma, I Just Believe In Myself.
मैं भाग्य में विश्वास नहीं करता, मैं सिर्फ खुद पर विश्वास करता हूं।
Guy’s हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा Karma Meaning In Hindi के उपर ये Article पसंद आया होगा और आपको Karma Meaning के बारेमे सब पता चल गया होगा, अगर आपका इस Article से जुड़े कोई सवाल हैं तो आप हमे Comments करके बताये ।धन्यवाद