Insurance Meaning – हैलो Friends क्या आपको पता है Insurance का मतलब क्या होता है। हैम रोज Insurance शब्द को सुनते हैं, जेसे आपने गाड़ी का Insurance करबा लो, ऐसे में हैम सोचते है के ये Insurance क्या होता है। अगर आपको इसका मतलब पता नही है तो आजके इस आर्टिकल में पता चलेगा क्योंकी आजके इस Article में हैम जानेंगे Insurance का Meaning हिंदी में क्या होता है।
Insurance Meaning In Hindi
Insurance – बीमा, इनश्योरेंस, सहबीमा, सुरक्षा, बीमा राशि, बीमा पालिसी, पुनर्बीमा
Insurance अपने लाइफ ओर Property से जुड़े Risk को Cover करने का एक अच्छा Option है। Insurance एक ऐसा Agreement है जो कि Insurance करवाने बाला और
Insurance कंपनी के साथ होता हैं।
इस Agreement के अनुसार अगर आपके साथ भबिस्य मैं कोई Financial Loss होता है तो वह उस Company भरपाई करेगा जिस कंपनी के साथ अपने Agreement किया हैं।
इसकेलिए Insurance कंपनी आपसे एक Fix Amount लेता है हर महीने या फिर हर साल ये उस Insurance कंपनी के ऊपर निर्भर करता है, पर ज्यादातर हर साल आपसे पैसा लिया जाता है जिसको हैम Premium भी कहते हैं।
Premium लेने के बाद अगर आपके किसीभी प्रकार का अगर कोई नुकसान होता है, तो उस कंपनी के Term And Conditions के हिसाब से आपके उस नुकसान की भरपाई किया जाता हैं।
Insurance कई Types के होते हैं जैसे Life Insurance,
Health Insurance, Home Insurance, Crop Insurance, Business Liability Insurance, Travel Insurance, Car Insurance Etc
- Life Insurance Meaning In Hindi
लाइफ Insurance मैं जो आदमी अपनी बीमा करता है अगर उसकी अचानक मत हो जाने पर कंपनी उसके परिबार को पैसा देता है ये आपके Policy पर निर्भर करता है आप कितने पैसा Premium देते हो, उसके अनुसार आपके परिबार वालों को पैसा मिलता हैं। Life Insurance जरूर करे ताकि आपके अचानक जाने के बाद आपके Family को कुछ Financial Support मिल सके।
- Health Insurance Meaning In Hindi
Health Insurance आप सिर्फ आप केलिए या फिर आपके पूरे Family केलिए करवा सकते हो अगर आप आपके Family केलिए Policy करते हो तो अगर आपको या आपके परिबार में किसीको कोई बीमारी होता है तो उसका खर्चा वह Company करेगी। पर Company आप केलिए कितना ख़र्चा करेगी ये उस Policy के ऊपर है के आप कितना Premium भरते हो।
और आपको सिर्फ उसी Medical मैं ये सुबिधा मिलेगा जो Medical इस Company मैं जुड़े होते हैं। तो आप Health Insurance जरूर करे।
- Home Insurance Meaning In Hindi
Home Insurance करने से आपका घर सुरखित हो जाता है। अपने घर का बीमा करने से अगर आपके घर को किसीभी तरह के कोई नुकसान होगा तो वह Insurance Company से आपके नुकसान की भरपाई हो जायेगा।
- Crop Insurance Meaning In Hindi
जो लोग कृषि करने केलिए Loan लेते है उनको Crop Insurance लेना जरूरी है। इस Insurance मैं आपके फसल को होनेवाली नुकसान की भरपाई Insurance कंपनी के द्वारा किया जाता हैं।
- Business Liability Insurance Meaning In Hindi
दोस्तो ये Insurance कंपनी केलिए है । इस मैं अगर उस कंपनी के Products से Customer को किसीभी प्रकार के नुकसान की भरपाई कंपनी के द्वारा किया जाता हैं। मतलब अगर उस कंपनी के किसी Product के वजसे ग्राहक को कोई हानि होती है इससे उस Company के ऊपर जो कानूनी करवाई होती है और जोरमाना लगता है तो इसका ख़र्चा Insurance Company करेगी।
- Travel Insurance Meaning In Hindi
ये Insurance आपके Travel के दौरान होने वाली नुकसान की भरपाई करती हैं। जिसने भी ये Insurance किया है अगर वो किसी कारण से बिदेस या फिर विदेश घूमने केलिए भी जाता है अगर वंहा पर उसकी सामान खो जाता है या उसको चोट लग जाता है तो इसकी भरपाई कंपनी करेगी। देस केलिए भी Travel Insurance उपलब्ध हैं।
- Car Insurance Meaning In Hindi
Car Insurance India मैं करना Compulsary है। इसमें आपके Car या Bike को अगर कोई नुकसान होता है तो वह उस कंपनी से भरपाई हो जाएगी। इसके अलाबा अगर आपके गाड़ी से किसीको चोट लगती है या किसीकी मत हो जाती है तो उसका भरपाई भी Insurance Company करेगी।
दोस्तो हैम उम्मीद करते हैं आप आपको Life Insurance, Health Insurance, Home Insurance, Crop Insurance, Business Liability Insurance, Travel Insurance, Car Insurance Meaning के बारेमे सब पता चल गया होगा, अगर आपका इस Article से जुड़े कोईभी सवाल है तो आप हमें Comments करे। Thank You