Freak Meaning In Hindi । Freaky का मीनिंग हिन्दी मे क्या है

Freak In Hindi – Hello Friends क्या आप जानते हो Freak का मतलब क्या होता है। हैम रोजाना Freak शब्द को सुनते रहते है । ऐसे में हैम सोचते है के ये Freak क्या होता है। अगर आपको इसका मतलब पता नही है तो आजके इस आर्टिकल में पता चलेगा क्योंकी आजके इस Article में हैम जानेंगे Freak का अर्थ हिंदी में क्या होता है।

Freak Meaning In Hindi

Freak – अजीब, असमान्य व्यक्ती, विचित्र, सनकी 
जब कोई व्यक्ती किसी Particular विषय मै बहुत ज्यादा दिलचस्पी रखता है या फिर कुछ इस प्रकार का हरकत करता है के लोगों को लगता है के बह अजीब/असमान्य या सनकी है उनको Freaky कहा जाता है। कुछ जगह पर Freaky को पागल भी कहा जाता है जेसे Freaky Girl मतलब पागल लड़की ।

Freak Example In Sentences 

लोगों को लगता हैं कि वह एक सनकी(Freak) है क्योंकि वह धार्मिक है
Logon Ko Lagta Hai Ki Woh Ek Sanki Hain Kyuki Woh Dharmik Hain. 
उसे एक सनकी की तरह माना जाता था क्योंकि वह बच्चों को पसंद नहीं करती थी।
Ushe Ek Sanki Ki Tarah Mana Jata Tha Kyu Ki Woh Bachhon Ko Pasand Nehi Karti Thi. 
एक अजीब दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। 
Ek Ajib (Freak) Durghtna Mai Unki Death Ho Gayi. 
लड़का शायद सनकी है क्युकी उसने उसको Tv पर देखा और तय कर किया कि वह उससे प्यार करता है।
Ladka Sayed Sanki Hai Kyu Ki Usne Usko Tv Par Dekha Aur Tay Kar Liya Ki Bah Usse Pyaar Karta Hai.
पहले तो बह तुम्हें सनकी लगेगा फ़ेर तुम्हें इसकी आदत हो जाएगी। 
Pehele To Bah Tumhe Sanki Lagega Fer Tumhe Eski Adat Ho Jayegi
हैम उम्मीद करते है Freak Meaning In Hindi के उपर येह Article आपको पसंद आया होगा और आपको Freaky के बारेमे सब पता चल गया होगा, अगर आपका इस Article से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप Please हमे Comments करे। धन्यबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x