Analysis Meaning In Hindi – What Is The Meaning Of Analysis
Analysis In Hindi – Hello Friends क्या आप जानते हो Analysis का मतलब क्या होता है। हैम रोज़ कही ना कही पर Analysis शब्द को सुनते रहते है। ऐसे में हैम सोचते है के ये Analysis क्या होता है। अगर आपको इसका मतलब पता नही है तो आजके इस आर्टिकल में पता चलेगा क्योंकी आजके इस Article में हैम जानेंगे Analysis का अर्थ हिंदी में क्या होता है।
Analysis Meaning In Hindi
Analysis – विश्लेषण,समीक्षा,जांच,छान बिन करना
किसीभी व्यक्ति या किसीभी बस्तु को Analysis करने का मतलब है उस व्यक्ति या चीज़ के बारेमे बिस्तार से सबकुछ पता करना। अगर आप किसी Medicine के बारेमे Analysis करोगे तो उस Medicine किस Company का है ? उस Medicine का Composition क्या है और ये Medicine कहाँ पर बनाया जाता है और किस बीमारी केलिए ये Medicine है। ये सभी जानकारी को हैम Analysis करना कहेंगे।
मान लीजिए आप किसी इंसान के बारेमे Analysis करना चाहते हो । तो फिर आप उस इंसान का नाम क्या है,उसका घर कहा पर है ,उसके Family में कन कन है, उसको क्या पसंद है क्या नापसंद है ,वो कितने साल का है ,वह क्या काम करता है । मतलब हैम उसके बारेमे सबकुछ पता करेंगे उसको ही Analysis कहा जायेगा। किसीके बारेमे या फिर किसी चीज़ के बारेमे सबकुछ जांच करना/विश्लेषण करने को Analysis कहा जायेगा।
Analysis का मीनिंग है किसी चीज़ को तोड़के उसके सारे Part’s के बारेमे जानना भी होता है।
Analysis Example In Sentence
हमने उनके चरित्र का सावधानीपूर्वक विश्लेषण (Analysis) किया।
Hamne Unke Charitra Ka Badi Sabdhani Se Analysis Kiya.
इस Project का उद्देश्य है बचें किस तरह से परिस्थितियों को Analysis करेंगे।
Es Project Ka Udesya Hai Bachhe Kis Tarah Se Paristhitio Ko Analysis Karenge.
उसने स्थिति का अछि तरह से विश्लेषण (Analysis) किया है।
Usne Sthiti Ka Achhi Tarah Se Analysis Kiya Hai.
आगे की विश्लेषण केलिए Data की जरूरत है।
Age Ki Analysis Keliya Data Ki Jarurat Hain.
हैम उम्मीद करते है Analysis Meaning In Hindi के उपर येह Article आपको पसंद आया होगा और आपको Analysis के बारेमे सब पता चल गया होगा, अगर आपका इस Article से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप Please हमे Comments करे। धन्यबाद